J.N. hospital kanhan ghatit ghtna, pudhakar24 pudhakar24.com latest news breking news
जे.एन.सी. अस्पताल, कन्हान में घटित घटना के दोषियों को मिलेगी सजा
क्षेत्रीय सांसद मान. कृपाल जी तुमाने और आमदार आशीष जायसवाल जी ने दिए निष्पक्ष जाँच के आदेश
पारशिवनी :- विगत दिनों दिनाँक 13.04.2021 को कॉन्द्री कन्हान स्थित वेकोलि के जवाहर लाल नेहरू केंद्रीय अस्पताल जिसे शासन-प्रशासन द्वारा कोविड अस्पताल घोषित किया गया है, में मानव समाज और देश को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई जिसमें 4 कोरोना पीड़ित मरीजों की जान चली गई। जिसके संबंध में पूर्व में ही पीड़ित परिवार द्वारा नामजद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए रामटेक लोकसभा सांसद माननीय कृपाल जी तुमाने एवं आमदार माननीय आशीष जायसवाल जी द्वारा आज दिनाँक 16.04.2021 को कामठी स्थित वेकोलि गेस्ट हाउस में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों, वेकोलि के प्रमुख अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली गई। जिसमें माननीय सांसद महोदय एवं आमदार जायसवाल जी ने घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली और घटना की तीक्ष्ण निंदा करते हुए जाँच दल बनाकर घटना की निष्पक्ष जाँच के आदेश दिए, ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके और फिर कभी भविष्य इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही जवाहर लाल नेहरू केंद्रीय अस्पताल (कोविड सेंटर) में कोरोना पीड़ितों के बेहतर इलाज हेतु सभी 48 बैड का बेहतर तरीके से उपयोग किया जाए, जिसमें कोरोना पीड़ितों के इलाज हेतु जिल्हा परिषद (जिला चिकित्सा अधिकारी) द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सकों तथा वेकोलि द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ व ऑक्सीजन की व्यवस्था करने हेतु सहमति बनाते हुए सांसद महोदय द्वारा आदेशित किया गया। वहीं बैठक में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के केंद्रीय अध्यक्ष मान. शिवकुमार जी यादव ने सांसद महोदय के समक्ष मुददा उठाया कि शासन द्वारा कोविड जाँच की रिपोर्ट अतिविलम्ब से उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, शिवकुमार जी ने माँग की कि वर्तमान में महामारी के स्तर को देखते हुए पूर्व की भाँति मूक बधिर विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाया जाए एवं उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में जे.एन. अस्पताल द्वारा जिन कोरोना पीड़ितों का ऑक्सीजन का स्तर 90 से नीचे है उन्हें अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती नहीं किया जा रहा है।शिवसेना उप ज़िल्ला प्रमुख वर्दराज पिल्ले द्वारा माँग की गई कि जनता द्वारा जागरूकता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक कोरोना जाँच करवाई जा रही जिसके कारण जाँच स्थल पर धूप में लोगों को कतार स्वरूप घंटो धूप में खड़े रहना पड़ रहा है अतः जाँच स्थल पर पीने के पानी तथा धूप से बचाव हेतु पंडाल आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिस पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने उचित व्यवस्था हेतु पूर्णतः आश्वस्त किया तथा ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर स्थिति एवं परिस्थिति अनुसार सभी का इलाज किये जाने हेतु भी आश्वस्त किया।
आज की इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक में
सांसद महोदय माननीय कृपाल जी तुमाने, आमदार माननीय आशीष जायसवाल जी, वेकोलि निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार,नागपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक आभाषचंद्र सिंग,
प्रशासन की ओर से एस.डी.एम., तहसीलदार श्री आड़े,
कन्हान पुलिस थाना प्रभारी श्री सागर,
जिला वैद्यकीय अधिकारी,
शिवसेना ज़िला प्रमुख इटकेलवर,
वेकोलि तकनीकी सहायक (कार्मिक) वी. के. सिंग,कार्मिक प्रबंधक ए. के. सिंग,
नागपुर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ए. के. सिन्हा,उपक्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश तलंकर,
मनोज त्रिपाठी, श्रमिक संघ प्रतिनिधि इलियास अहमद, साबिर सिद्दीक़ी,श्यामू कैथल आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
COMMENTS