अखिल आदिवासी कोल समाज विकास संस्था द्वारा ९ ऑगस्ट को मनाया धुमधाम से विश्व आदीवासी दिन
अखिल आदिवासी कोल समाज विकास संस्था द्वारा ९ ऑगस्ट को मनाया धुमधाम से विश्व आदीवासी दिन
रामटेक: आदिवासी कोल समाज ने मनाया धुमधाम से विश्व
आदीवासी दिन अखिल आदिवासी कोल समाज विकास संस्था कांद्री माईन ' मनसर माईन
' चारगाव ' पाचागाव ' वाहीटोला ने निकली DJ रेली बिरसा मुंडा मुर्ती व रानी दुर्गावती की पुजा
रेली का उत्घाटन श्री रवि कठौते ने किया कांद्री माईन से रेली निकाली गई मनसर माईन
, वाहीटाला, पाचगाव, चारगाव, शितलवाड़ी, रामटेक मे
घुमाते हुए
शांती मंगल
कार्यालय हॉल मे पहुचे हॉल मे तालुका स्तरीय आदिवासी सम्मेलन समारोह बिरसा ब्रिगेड
रामटेक तालुका व आदीवासी कोल समाज व अन्य आदिवासी समाज ने आयोजित किया
था विश्व आदिवसी दिन का कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया गया.
कार्यक्रम के
उत्घाटक श्री लक्ष्मीप्रसादजी कठौते व
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री.एस. बी. भलावी जी थे कार्यक्रम
में मुख्य मार्गदर्शक श्री . रवि कठौते अध्यक्ष कांद्री , श्री . दिलीपजी वरकडे , विजय राठीपेठने, आतिथी श्री . कृष्णाप्रसादजी रौतेल ,श्री.कमल कठौते उपाध्यक्ष कांद्री ,मंगेश कठौते मनसर माईन ,सुरेश रौतेल,अभिषेक कठौते,देवेंद्र
मडावी अध्यक्ष गोड समाज कांद्री ,
शैलेश उईके, विक्रात कठौते , मोनु कठौते , सनी कठौते , जोगेद्र कठौते , रॉकी
मडावी, सोनू पंधराम, वासु कठौते ,रोहित मडावी, सोनु उईके , मधु कठोते , वाहीटोला से
राजकुमार कठौते , अज्जु कठौते,
मंगेश कठौते , अनिल कठौते चारगाव , अरुण कठौते , शुभम कठोते , जगदीश राऊत पाचगाव , महेश कठौते , व समाज की महिला ,पुरुष और युवा वर्ग , बडी संख्या मे उपस्थित थे.
बिरसा ब्रिगेड
रामटेक तालुका व अखिल आदिवासी कोल समाज विकास संस्था कांद्री माईन ' मनसर माईन
' चारगाव ' पाचागाव ' वाहीटोला 'आदिवासी कोल समाज का समावेश था ,गोड समाज कांद्री का सहाकार्य व गोंड
समाज वाहीटोला ने रेली का स्वागत व महाप्रसाद का सहकार्य कीया सभी ने कार्यक्रम को
सफल बताया.
COMMENTS