दलित आदिवासी महिला को सॅनिट्रि पॅड वितरीत
दलित आदिवासी महिला को सॅनिट्रि पॅड वितरीत
दलित आदिवासी महिला को सॅनिट्रि पॅड के बारेमे अवगत कराके मुक्ती मिशन सामाजिक स्वयसेवी संस्था कि और से कन्हान नप अध्यक्षा करुणा आष्टनकर के हस्ते सॅनिट्रि पॅड वितरीत
दलित ,आदिवासी कचरा चुनने वाले, कबाड पर अपना जीवन यापन चलने वाले लोगोको 13 से 35 की आयू के युवा महिला को सॅनिट्रि पॅड के बारे में जानकरी आज भी नाही है और-तो-और उन्हे यह भी नहीं पता की स्यानेट्रि प्याड का कैसे
इस्तेमाल करते है.
उन सभी महिलओकी
आर्थिक परिस्तिथीबहुन बिकट होनेसे वो शॉप मे जाकार खरीद नही सकते है. अर्थिक तंगी के चलते वो चाहकर भी
वो सॅनिट्रि पॅड खरीद नही सकते. इस कदर याह के लोग एवम महिला अशिक्षित के साथ साथ
आर्थिक परिस्थिती बहुत ही बेकार है. सरकार कि सुविधा होणे पर भी इन गरीब दलित के परिवार से कोई कॉलेज और स्कूल नही जाते.
दलित समाज मे मुक्ती मिशन सामाजिक एनजीओ कि और से 17ऑगस्ट को ये उपक्रम चालाय गया. अझादिका 75वा अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे, इस अवसर पर महिला सशक्ती को हेल्थ अव्हेरनेस के बारे मे समझाया गया. कन्हान नगर परिषद अध्यक्षा करुणा आष्टनकर ने बताया और सॅनिट्रि पॅड के बारेमे सभी महिलाको समजाय, और सॅनिट्रि पॅड के बारेमे औग्त कराया. सॅनिट्रि पॅड के फायदे के बरेमे में बताया. छोटेबच्चो को भी पढाया गया.
शिक्षा समंधित महत्वपूर्ण बाते आने वाले दिनो मे इस एनजीओ द्वारा हेल्थ चेकअप कॅम्प किया जायेगा.
COMMENTS