बाबू हरदास एल एन की जयंती उनके जन्मस्थान शिंगोरी बोरी मे मनाई गई | Birth anniversary of Babu Hardas LN celebrated at his birthplace | Shingori Bori |
शिंगोरी बोरी (मौदा): विश्वविख्यात उद्घोष जय भीम बलभीम के जनक व मध्यप्रांत कामठी से स्वतंत्र मजदूर पक्ष से प्रथम आमदार रहे जय भीम प्रवर्तक बाबू हरदास एल एन जी इनकी जयंती मनाई गई|
इस अवसर पर उनके वंशज सुनील नगरारे ने उनकी प्रतिमा पर मल्यारपण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला|
मानव अधिकार संरक्षण संस्था के तालुका अध्यक्ष पंकज रामटेके ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला व यह संदेश जिल्हा परिषद स्कूल के छात्र को प्रेरणादाई रहा|
तत्पश्चात ब्लॅक पॅंथर संघटना के अध्यक्ष रॉबिन निकोसे मौर्यवंशी ने मालंअर्पण कर बाबासाहेब के कार्य मे बाबू हरदास जी की अहम भूमिका को उजागर किया|
इस कार्यक्रम मे स्थानिक ग्राम वासियों के साथ चर्चा कर बाबू हरदास एल एन की प्रतिमा स्थापित करने की कवायत की गई|
कार्यक्रम का संचालन रमेश गजभिये ने किया व आभार प्रदर्शन समता सैनिक दल के मंगल रंगारीने माना|
प्रमुखता से जिल्हा परिषद प्राध्यापक खोंडे सर व छात्र स्थायी ग्रामवासी कृष्णा चांदेकर विजय सरोदे विष्णू चांदेकर गंगाधर सोनबावणे अमोल सोनवणे अजय सरोदे अभिजीत चांदुरकर नितेश मेश्राम सतीश ढबाले उपस्थित थे
COMMENTS