कन्हान थाने के सामने शव रखने की कोशिश | आदिवासी समाज के लोगो ने किया उग्र प्रदर्शन | People of tribal society protested fiercely trying to keep .....
कन्हान मे तनाव ,थाने के सामने शव रखने की कोशिश आदिवासी समाज के लोगो ने किया उग्र प्रदर्शन
सात दिनों के अंदर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पर कठोर कारवाई कर पत्नी को सरकारी नौकरी दे - पुर्व सांसद प्रकाश जाधव हरिष ऊईके
कन्हान - कन्हान
के साप्ताहिक बाजार मे शुक्रवार 3 फरवरी को शाम के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने हाथ में तलवार , चाकु , पिस्टल , डंडे लेकर बाजार की दुकाने और दुपहिया वाहनों की तोडफोड कर आतंक मचाया था।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खैलेश पंचम सलामे , शुभम पंचम सलामे के भाई मृतक राहुल पंचम सलामे को घटना के दिन घर से पुछताछ के लिए उठाया था। दुसरे दिन दोपहर 12 बजे राहुल की पत्नी बबली को पुलिस ने फोन कर की तबीयत बिगड जाने की जानकारी देकर उसे प्राथमिक आरोग्य केंन्द्र मे भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही बबली अस्पताल पहुची जहा राहुल को सलाईन लगाकर बेड पर लेटे दिखाई दिया तब वहा कोई पुलिस कर्मचारी मौजूद नही था। राहुल की तबीयत ज्यादा बिगडने से उसे कामठी उपजिल्हा अस्पताल में ले जाया गया बाद मे नागपुर के मेयो अस्पताल मे भर्ती किया गया।
राहुल की तबीयत मे सुधार होने से उसे 12 फरवरी को डिसचार्ज कर दिया गया। लेकिन 15 फरवरी को राहुल की तबीयत अचानक बिगडने से उसे मेयो अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहा 17 फरवरी को रात 10 बजे मौत हो गई। राहुल सलामे की मौत की खबर सुनते ही शहर में किसी अनहोनी आशंका को देखते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुख्तार बागवान के नेतृत्व मे शनिवार से शहर में खापरखेडा , मौदा , रामटेक , पारशिवनी , देवलापार , दंगा नियंत्रण पथक सहित अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर पुलिस का भारी बंदोबस्त तैनात किया गया। इसी बीच रविवार शाम के समय 5:30 बजे राहुल पंचम सलामे का शव कन्हान मे लाया गया। शाम लगभग 7:00 बजे के दरम्यान राहुल का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके घर से कन्हान नदी की ओर ले जा रहे थे।
इसी बीच लोगों ने शव को पुलिस स्टेशन के सामने रखने की कोशिश की गई। इस समय भीड शवयात्रा में शामिल लोग और पुलिस के बीच झडप भी दिखाई दी तथा लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद.... मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जिसके बाद पुलिस कर्मचारीयों ने स्वयंम शव को कांधा देकर पुलिस स्टेशन से दूर आगे ले जाकर रख दिया। पुलिस ने शव यात्रा में शामिल पुर्व सांसद प्रकाश जाधव , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हरीष उईके , प्रहार संघटन के जिल्हाध्यक्ष रमेश कारेमोरे , काॅंग्रेस नेता नरेश बर्वे , श्यामकुमार ऊर्फ बबलु बर्वे , सुत्तम मस्के सह आदि नेताओं से चर्चा की गई।
इस दौरान पुर्व सांसद प्रकाश जाधव ने 7 दिनों के भीतर दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारीयो पर कार्रवाई कर सेवा मुक्त किया जाये तथा क्षेत्र में बडे पैमाने पर धड़ल्ले से चल रहे अवैध धंधों पर सख्ती से पाबंदी लगाकर अवैध धंधों में लिप्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के कॉल रिकार्ड खंगाल कर कठोर कारवाई की मांग की गई है। इसी बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हरीष उईके ने ज्ञापन सौंपकर निर्देष आदीवासी युवक की पुलिस द्वारा जानबूझ कर हत्या किए जाने का और आदीवासियों को पुलिस द्वारा प्रताडित किए जाने का भी आरोप लगाकर दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर सदोष मानवी हत्या तथा अनुसूचित जाति जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई तथा मृतक की पत्नि बबली को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है। Tension in Kanhan, trying to keep the dead body in front of the police station, the people of the tribal society protested fiercely
लगभग एक से डेढ़ घंटा हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा जिसकी वजह से कुछ
देर के लिए तनाव का वातावरण निर्माण हो गया था और राष्ट्रीय महामार्ग एक से डेढ
घंटा जाम रहा। इसी बीच भारी संख्या मे कन्हान नदी शांती घाटपर राहुल सलामे का
अंतिम संस्कार किया गया। अब देखने वाली बात यह है कि सात दिन के अंदर नागपुर
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद , अप्पर पोलीस अधिक्षक संदीप पखाले , उपविभागीय पोलीस अधिकारी मुख्तार बागवान क्या कारवाई करते हैं इस ओर नागरिकों
की निगाहें बनी हुई है।
Tension in Kanhan, trying to keep the dead body in front of the police station, the people of the tribal society protested fiercely |
People of tribal society protested fiercely trying to keep dead body in front of Kanhan police station
COMMENTS