पारशिवनी तहसील के ज्वलंत समस्याओं को शीघ्र पूरा करने की मांग | Demand to solve the burning problems of Parshivni tehsil soon
पारशिवनी तहसील के ज्वलंत समस्याओं को शीघ्र
पूरा करने की मांग
कन्हान - रिपब्लीकन भीम शक्ति महाराष्ट्र प्रदेश
के अध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल ने पारशिवनी के
तहसीलदार राजेश भंडारकर से मिला। तहसील एंव राज्य स्तरीय जन समस्याओं के संदर्भ
में एक ज्ञापण सौपा गया।
जिसमे प्रमुखता से यह निम्न समस्याओं का समावेश
था। संपूर्ण पारशिवनी तहसील परिक्षेत्र में रेट नियमो का महाभ्रष्ट्रचार, कार्यप्रणाली नीती, नियम, काल
बाहय योजना का सरकारीकरण के कारण लाखो, लाखो घरों का निर्माण
कार्य करने वाले लोग, सरकारी योजनाओं के माध्यम, रोजमर्रा की जिदंगी बसर करने वाले लोग या मकान, भवन
निर्माण करने लोगो को रेती नहीं मिलने के कारण अनेक निर्माण कार्य बंद पड़े हुये
हैं। दूसरी तरफ इन निर्माण कार्य करने वाले असंख्य, असंख्य
कारीगर मजदूरो के वर्गों के सभी लोगों को प्रती ५० हजार रुपयों की सहायता राशी
देने की मांग ज्ञापण में की गई है।
किसानो, मजदूरो, घटकों, वर्गों, आदिवासियों,भटको विमुक्तो, बहुजनो सहित अनेक वशीकृत बहुजन समाज
को दिये जाने वाले जनापयोगी, कल्याणकरी उत्थान, सार्वभोमिख, लोकभुवन, परोपकारी
योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने हेतु जन जागृति योजना को शुरू करने करने की मांग
ज्ञापण में की गई है। संपूर्ण पारशिवनी तहसील परिक्षेत्र में राशन दुकानों के
संचालको एंव सरकारी पर्यवेक्ष को व्दारा मिलिभगत से राशन प्रणाली के गिरते स्तर पर
सक्त उपाय योजना करने की मांग ज्ञापण में की गई है।
संपूर्ण पारशिवनी तहसील स्तर पर स्वच्छ भारत
योजना पर हो रहे भष्ट्राचार पर सक्त पाबंदी लगाने की मांग ज्ञापन में की गई है।
केंद्र एवं राज्य की बहुतायत योजना हर व्यक्ति हर मकान की योजना का लाभ हर जरूरत
मंदो को प्राप्त हो यह मांग ज्ञापन में की गई है। तहसील स्तर पर हर गाव, कस्बो आदिवासी दुर्गम क्षेत्रों में जाती निहाय जनगणना कर लाखो, लाखो भारतीय जनजन जो संबंधानिक प्रक्रिया में अलग अलग पड़े हुये है,
उन्हें न्याय देने की मांग की गई है। उसी प्रकार ऐने.के विभिन्न
प्रकार के दस्तावेजो की जांच प्रक्रिया कर निपटारा करने की मांग ज्ञापण में की गई
है।
प्रतिनिधी मंडल में प्रमुखता से बहुजन वंचित
आघाड़ी के नेता मनोज गोडबोले, नितिन मेश्राम, रोहित मानवटकर, चेतन मेश्राम, गणेश
भालेकर, संध्या सोमकुवर सह आदि नागरिक उपस्थित थे। ज्ञापण की
प्रतिलिपिया जिल्हाधिकारी नागपुर, उपविभागीय अधिकारी रामटेक,
विभागीय आयुक्त नागपुर परिक्षेत्र नागपुर, विशेष
पोलिस महानिरिक्षक नागपुर परिक्षेत्र नागपुर, पोलिस अधीक्षक
नागपुर ग्रामीण, राजस्व मंत्रालय मुंबई ३२ मानवाधिकार आयोग
मुंबई ३२ एंव समस्त समाचार पत्र इलेक्ट्रोनिक्स मिडिया संचासैवा को दी गई है।
COMMENTS