छावणी परिषद कंटोमेंन्ट बोर्ड स्कुल कक्षा 9वि से 12वि. जुनियर कॉलेज तक की उठी मांग | Cantonment Board School Class 9th to 12th. Demand raised for Junio
छावणी परिषद कंटोमेंन्ट बोर्ड स्कुल कक्षा 9वि से 12वि. जुनियर कॉलेज तक की उठी मांग
रामटेक लोकसभा क्षेत्र खासदार श्री. श्यामकुमार बर्वे को सौपा निवेदन
कंटोमेंन्ट बोर्ड स्कुल छावणी परिषद अंतर्गत चलाई जाती हैI वर्तमान में नरसरी से लेकर 8वि कक्षा तक सिमीत हैI जो छावणी परिषद कंटोमेंन्ट क्षेत्र में स्कुली पढाई उच्चतम दर्जे की होणे से कही अभिभावक चाहते है, उनका पाल्य यह स्कुल प्रवेश प्राप्त करेI कक्षा 8वि के बाद स्कुल के पास आगे की पढाई हेतू, कोई भी कक्षा नहींI
जिस कारण वश बच्चों के अभिभावक चिंतीत हैI की कोई भी स्कुल 9वि शिक्षा हेतू मध्यांतर से कैसे हमारे बच्चे को अपने स्कुल में दाखला देगीI साथ ही CBSE या स्टेट बोर्ड स्कुल मुश्किल से ही दाखला दे पायेगीI जिस कारण वश पाल्य का साल भी बरबाद हो सकता हैI एवंम नई स्कुल दाखला हेतू भटकना होगा, ऐसे में इंटर्न्स एक्साम पास हुये बच्चे असमर्थ माता-पिता के सामने चुनोती के साथ चिंताग्रस्त हैI
छावणी परिषद कंटोमेंन्ट बोर्ड स्कुल को ही आगे और ग्रॅण्ड देकर स्कुल कक्षा 12वि जुनियर कॉलेज तक की जाए! ऐसी मांग अभिभावक एवंम समाज सेवक द्वारा रामटेक लोकसभा खासदार श्री. श्यामकुमार बर्वेजी पाल्य के भविष्य विषय पर गंभीरता से चर्चा कर चिंता जताई गईI
कृपया हमारे स्कुली बच्चों का भविष्य ना बिगडे हेतू, निवेदन भी सौपा गयाI निवेदन देते वक्त प्रमुखता से मान्यवर अभिभावक एवंम समाजसेवि शिष्टमंडल के साथ मौजुद थेI अमोलजी राऊत, नितीनजी वानखेडे, वीबीए अध्यक्ष नितेश मेश्राम, अमोल मेश्राम, विबीए प्रवक्ता युवा सामाजिक कार्यकर्ता रजनिश मेश्राम, राहुल मोटघरे, अरुण टेंभुर्णीकर, सतीश ढबाले, समीत अनेक जण उपस्थित थे
छावणी परिषद कंटोमेंन्ट बोर्ड स्कुल कक्षा 9वि से 12वि. जुनियर कॉलेज तक की उठी मांग | Cantonment Board School Class 9th to 12th. Demand raised for Junior College
COMMENTS